दिमाग को शांत करने के लिए 450 किमी पैदल चला शख्स, पत्नी से हुआ था झगड़ा

By: Ankur Wed, 09 Dec 2020 6:38:30

दिमाग को शांत करने के लिए 450 किमी पैदल चला शख्स, पत्नी से हुआ था झगड़ा

अक्सर पति-पत्नी के बीच अनबन या विवाद हो ही जाता हैं जो कि कुछ समय बाद दूर भी हो जाता हैं। ऐसे में सभी अपन दिमाग को शांत करने के प्रयास करते है और इसके लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं। लेकिन एक अनोखा मामला सामने आया इटली में जहां एक शख्स पत्नी से झगडा होने के बाद अपना दिमाग शांत करने के लिए 450 किमी पैदल चल गया। इटली में इस तरह का मामला शायद ही पहली बार आया हो कि अपना दिमाग ठंडा करने और गुस्से को शांत करने के लिए कोई शख्स इतना पैदल चला हो। दरअसल, पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद ये शख्स अपना घर छोड़कर चला गया था।

दिमाग को शांत करने के लिए पैदल चला

पत्नी को लगा कि उसका पति जल्द ही घर वापस लौट आएगा लेकिन एक हफ्ते तक उसका पति घर नहीं लौटा। वहीं दिमाग को शांत करने के लिए घर से निकला शख्स रात दो बजे पुलिस को सड़क पर सुनसान इलाके में पैदल चलता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो पूरी बात सामने आई। ये शख्स इटली के कोहो में रहता है और निजता कारणों की वजह से पुलिस ने इसकी पहचान उजागर नहीं की। तो मामला कुछ ऐसा था कि पति-पत्नी के बीच घर में कहासुनी हो गई, जिसके बाद पति घर छोड़कर चला गया। शख्स अपने साथ कोई सामान नहीं लेकर गया।

रोजाना औसतन 65 किमी पैदल की यात्रा

जब वह अगले दिन घर नहीं लौटा तो पत्नी ने कोहो पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 48 साल का ये शख्स कोहो से पैदल चलते-चलते 450 किमी दूर फानो पहुंच गया। शख्स ने बताया कि इन सात दिनों में वो रोजाना औसतन 65 किमी पैदल चला। इस दौरान उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए वो सड़कों पर आराम करता था और राहगीरों से खाने-पीने की मदद लेता था।

शख्स ने ऐसा क्यों किया, उसे इस बात की खुद कोई जानकारी नहीं है। उसका कहना है कि वह सिर्फ अपना दिमाग शांत करने के लिए घर से निकला था। बता दें कि इटली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह नाइट कर्फ्यू लागू है, जिसकी वजह से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक घर से निकलने पर मनाही है। पुलिस ने इस व्यक्ति को रात दो बजे पकड़ा, इसलिए जुर्माने के तौर पर इससे 35,000 रुपये भी लिए। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति के दिमागी हालत भी ठीक है।

ये भी पढ़े :

# उत्तर कोरिया में लोगों को करनी पड़ती हैं रोने की प्रैक्टिस, नहीं तो हो सकती हैं जेल की सजा

# दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने पर शादी के लिए दूल्हे ने किया जुगाड़, सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

# बिच्छुओं ने बनाया इस शख्स को अमीर, एक ग्राम जहर के बदले मिलते है 73 लाख रुपए

# अरबपति रईस का शौक, बर्गर खाने का मन हुआ तो 2 लाख में बुक किया हेलिकॉप्टर, 450 km दूर रेस्त्रां में पहुंचा

# 25 वर्षीय ज्वैलर ने बनाई 12638 हीरों से जड़ी ये खास अंगूठी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com